बलरामपुर
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 अक्टूबर। रामानुजगंज में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय को बलरामपुर स्थानांतरित किए जाने की चर्चाओं के बीच नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर कार्यालय को यथावत रामानुजगंज में बनाए रखने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल की पहल पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम आनंद नेताम और तहसीलदार भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नगरवासियों की चिंताओं को विस्तार से सुना गया।
प्रतिनिधियों ने कहा कि रामानुजगंज से जिला शिक्षा कार्यालय का स्थानांतरण ‘रामानुजगंज के साथ अन्याय’ होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यालय करीब पांच दशकों से यहां संचालित हो रहा है और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इसे रामानुजगंज में स्थापित किया गया था। वर्तमान में इसकी कार्यप्रणाली सुचारू रूप से चल रही है, ऐसे में स्थानांतरण का निर्णय अव्यवहारिक और जनविरोधी होगा।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में अरुण केसरी, शैलेश गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय सोनी, रामसेवक गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, शर्मिला गुप्ता और प्रतीक सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि कार्यालय की पूर्ववत व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा और किसी भी निर्णय से पहले स्थानीय हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं, एसडीएम आनंद नेताम ने भी स्पष्ट किया कि स्थानांतरण की खबरें मात्र अफवाह हैं और प्रशासन नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्यालय को रामानुजगंज में यथावत रखेगा।


