बलरामपुर
कलेक्टर ने जारी किया भौतिकी शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 अक्टूबर। शिक्षा के क्षेत्र में जनप्रतिनिधि की संवेदनशील पहल एक बार फिर रंग लाई है। नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद एवं शासकीय लारांग साईं महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष विकास गुप्ता के प्रयासों से अब शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को भौतिकी (फिजिक्स) विषय की पढ़ाई में आने वाली परेशानी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
पार्षद विकास गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 8 अगस्त को कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि विद्यालय में लगातार तीन वर्षों से भौतिकी विषय के शिक्षक की अनुपलब्धता के कारण छात्राओं की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। यह समस्या उन्हें तब ज्ञात हुई जब वे अपने वार्ड के अंतर्गत स्थित विद्यालय में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस दौरान कई छात्राओं ने व्यक्तिगत रूप से फिजिक्स शिक्षक न होने की शिकायत की थी।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पार्षद गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा और तत्काल शिक्षक की नियुक्ति की मांग की। उनकी इस सतत पहल और प्रयासों का परिणाम यह रहा कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार 29 सितंबर 2025 को भौतिकी विषय के शिक्षक की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभावकों ने पार्षद विकास गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता और सक्रियता से अब बेटियों की पढ़ाई सुचारु रूप से आगे बढ़ सकेगी।


