बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,9 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला जेल रामानुजगंज द्वारा 100 बिस्तरीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बाल्मीकि ध्रुव के नेतृत्व में जेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रक्तदान शिविर में जेल फार्मासिस्ट रितेश कुमार पांडेय, प्रहरी गण रूपेंद्र यादव, टिकेश्वर फेकर, बालनारायण सिंह, जय प्रकाश मिंज, अमल दास, रवि रोशन एक्का एवं सुरेंद्र खूंटे ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
कार्यक्रम के दौरान 100 बिस्तरीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शरद चंद गुप्ता, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. सकिंदर गुप्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही। चिकित्सकों ने रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए रक्तदान को मानवता का सर्वोच्च दान बताया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती मानव सेवा के कार्यों से मनाई जा रही है और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य समाज में जीवनदायिनी भावना को प्रोत्साहित करते हैं।


