बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 अक्टूबर। राजपुर तहसील में नामांतरण से संबंधित एक विवाद सामने आया है। ग्राम कोदौरा निवासी कबीर दास ने आरोप लगाया है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनकी भूमि का नामांतरण कर दिया गया। मामले में हल्का पटवारी, नोटरी और तहसीलदार की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
कबीर दास ने बताया कि उनके स्वामित्व वाली भूमि — खसरा नंबर 129/1, 130, 133, 131, 132 और 206, कुल रकबा 2.622 हेक्टेयर — पर किसी अन्य व्यक्ति के नाम नामांतरण किया गया है। उनके अनुसार, 12 अगस्त 2025 को नोटरी के समक्ष उनकी अनुपस्थिति में एक सहमति पत्र तैयार किया गया और इसके आधार पर नामांतरण की कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी तब मिली जब नोटिस प्राप्त हुआ। कबीर दास ने नामांतरण आदेश को निरस्त करने और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जांच की मांग की है।
इस संबंध में राजपुर तहसीलदार सालिक राम गुप्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


