बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज़, 7 अक्टूबर। थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कालिकापुर में एक महिला पर उसके देवर ने फरसा से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया सुरजी देवी पति स्व. ओमप्रकाश सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो वर्ष पूर्व उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने पांच बच्चों के साथ रहती है। उसका पुत्र विवाह के बाद संतान न होने से घर पर पूजा-पाठ करा रहा था। उसी दौरान देवर मनीष भुइया ने आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज और मारपीट की।
जब सुरजी देवी बीच-बचाव करने गई तो आरोपी ने उसे ‘पत्नी बनाकर रखने’ की बात कहते हुए फरसा से हमला कर दिया, जिससे उसके माथे पर चोट आई।
पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। आरोपी मनीष भुइया ग्राम कालिकापुर, थाना रामचंद्रपुर को गिरफ्तार कर 6 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


