बलरामपुर

नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
07-Oct-2025 10:48 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

कुसमी,7 अक्टूबर। थाना कुसमी क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के साथ रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी वासुदेव सिंह बिहार, वर्तमान पता  कुसमी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी रोज शाम को अपने दादा के लिए खाना लेकर जाती थी। पांच अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे जब बेटी नहीं लौटी, तो वह उसे खोजते हुए आरोपी वासुदेव सिंह की झोपड़ी के पास पहुंची, जहाँ उसने आरोपी को बेटी के साथ गलत काम करते हुए देखा।  प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने मौके पर माफी मांगी और पूछताछ पर पीडि़ता ने बताया कि आरोपी पिछले एक महीने से कई बार उसके साथ रेप कर चुका है।


अन्य पोस्ट