बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 अक्टूबर। थाना सनावल पुलिस ने डूमरपान कनवारिया जंगल के पास देसी कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में आनंद गौतम निवासी ग्राम डूमरपान एवं मंसूर खान निवासी ग्राम कुर्लुडीह शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, 6 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी कनवारिया जंगल के पास देसी कट्टा लहराते हुए ग्रामीणों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सनावल ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उप निरीक्षक गजपति मिर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की।
पता तलाश के दौरान जानकारी मिली कि आनंद गौतम फायरिंग के बाद अपने ससुराल म्योरपुर (उत्तर प्रदेश) भाग गया है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। वहीं मंसूर खान को ग्राम कुर्लुडीह में दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों से एक पीले रंग के झोले में रखा देसी कट्टा बरामद किया, जिसे बोरी के नीचे छुपाया गया था।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।




