बलरामपुर

नाबालिग के अपहरण व रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार
06-Oct-2025 10:20 PM
नाबालिग के अपहरण व रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 6 अक्टूबर। जिले के थाना शंकरगढ़ पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और रेप के मामले में आज एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री दशहरा पर्व देखने शंकरगढ़ गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इस पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई गई। शिकायत के आधार पर थाना शंकरगढ़ में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने अपहृता को आरोपी दिलीप पहाड़ी कोरवा करासी, थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर के कब्जे से बरामद किया। पूछताछ में नाबालिग पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बना चुका था। दशहरे के दिन भी उसने शादी का प्रलोभन देकर बालिका को भगा ले गया था।

पीडि़ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई के बाद  6 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट