बलरामपुर

करंट की चपेट में युवक झुलसा, सूअर पकडऩे लगाया था करंट
06-Oct-2025 10:19 PM
 करंट की चपेट में युवक झुलसा, सूअर पकडऩे लगाया था करंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 6 अक्टूबर। ग्राम कनपुर के पूर्व उपसरपंच का बेटा करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूअर पकडऩे के लिए बिजली करंट लगाया गया था, जिसकी चपेट में कनपुर के पूर्व उपसरपंच झुना राम के पुत्र विरेंद्र (32 वर्ष)आ गए। बताया गया कि वे खेत की ओर जा रहे थे, तभी 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने से उन्हें करंट लगा, जिससे उनका शरीर आधे से अधिक हिस्से तक झुलस गया।

घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें 100 बिस्तर अस्पताल, रामानुजगंज पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में उनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग, बिजली विभाग तथा स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट