बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 6 अक्टूबर। थाना कुसमी पुलिस ने मोबाइल दुकान का ताला तोडक़र चोरी करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी कुसमी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राकेश कुमार भगत निवासी कुसमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 और 5 अक्टूबर की दरम्यानी रात ग्राम भूलसीकला स्थित उसकी मोबाइल दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर 2 मोबाइल चोरी कर ले गया था।
रिपोर्ट पर थाना कुसमी में धारा 303(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही मो. तालीम अंसारी उर्फ राजा ग्राम कुसमी थानपारा को 5 और 6 अक्टूबर की रात गश्त के दौरान हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और चोरी किए गए दोनों मोबाइल पुलिस को सौंप दिए।
पुलिस ने आरोपी से मोबाइल जब्त कर 6 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


