बलरामपुर

संघ शताब्दी पर पथ संचलन कल
05-Oct-2025 8:56 PM
संघ शताब्दी पर पथ संचलन कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 5 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर बलरामपुर नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सोमवार 6 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवनारायण साहू, प्रांतीय संगठन मंत्री, विद्या भारती छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि यह संचलन संघ के शताब्दी वर्ष के उत्सव का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य संगठन के आदर्शों और राष्ट्र निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।

नगर कार्यवाह विनय कुमार पाठक ने बलरामपुर नगर के सभी नागरिकों, स्वयंसेवकों एवं युवाओं से इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट