बलरामपुर

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर
23-Sep-2025 10:50 PM
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,23 सितंबर। मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने ही घर की छत पर धारदार हथियार से पैर-हाथ तथा गले की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की जानकारी लगते ही घरवालों ने तत्काल उसे घायल अवस्था में राजपुर सामुदायिक केंद्र लाया, इसके बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार पश्चात अंबिकापुर भेज दिया है।

 घटना मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। संतोष ठाकुर मानसिक रूप से बीमार चल रहा था तथा वह शराब पीने का आदी था, परंतु बीते 15 से 20 दिनों पूर्व घर वालों ने उसे शराब छुड़वाकर रखा था। मंगलवार की सुबह उसने अपने घर के छत पर जाकर धारदार हथियार से हाथ पैर सहित गले की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद जैसे ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को लगी उन्होंने तत्काल उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उपचार पश्चात डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया है।

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।


अन्य पोस्ट