बलरामपुर

बोलेरो से 540 लीटर अवैध डीजल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
23-Sep-2025 10:48 PM
बोलेरो से 540 लीटर अवैध डीजल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर-रामानुजगंज, 23 सितंबर। थाना सनावल पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बोलेरो से अवैध रूप से ले जाया जा रहा 540 लीटर डीजल जब्त किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

22 सितंबर को थाना प्रभारी गजपति मिर्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सागोबांध (जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) से बोलेरो क्रमांक यूपी 70 बीई 3092 में भारी मात्रा में डीजल भरकर सनावल-रामचंद्रपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने त्रिशुली रोड पचावल पुलिया के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध बोलेरो को रोक लिया।

जांच करने पर वाहन के अंदर 18 प्लास्टिक जरीकैन में कुल 540 लीटर डीजल भरा हुआ मिला। आरोपियों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने डीजल व बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। जब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज कुमार, संदीप कुमार दोनों निवासी उ.प्र. हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और मामले के अन्य पहलुओं की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट