बलरामपुर

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार
22-Sep-2025 11:03 PM
मोबाइल दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 22 सितंबर। चौकी तातापानी पुलिस ने मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल और नगद चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्रार्थी अक्षय कुमार गुप्ता ग्राम सारंगपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी ओम मोबाइल दुकान (ग्राम तातापानी, दामोदरपुर, थनगांव रोड) में 13 सितंबर की रात चोरी हो गई। अगले दिन जब उन्होंने दुकान खोला तो शटर उखड़ा मिला और काउंटर से दो मोबाइल व लगभग 500 रुपये नगद गायब थे। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गई थी।

जांच में आरोपी की पहचान अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा निवासी ग्राम तातापानी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी गया मोबाइल व नगद बरामद कर लिया गया।


अन्य पोस्ट