बलरामपुर

50 लाख की लागत से बना पार्क, रोशनी को तरसा, सुरक्षा पर उठे सवाल
21-Sep-2025 10:22 PM
50 लाख की लागत से बना पार्क, रोशनी को तरसा, सुरक्षा पर उठे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 21 सितंबर। शहर के हृदय स्थल पर बना शहीद पार्क इन दिनों बदहाली का शिकार है। करीब 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस पार्क में नागरिकों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं देने की योजना थी। रोशनी व्यवस्था के लिए ही करीब 15 लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन हकीकत यह है कि शहीदों की प्रतिमाएं और पूरा पार्क अंधेरे में डूबा हुआ है। इससे नगरपालिका की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी साफ झलक रही है।

स्थानीय पार्षद अमित गुप्ता मंटू ने बताया कि जैसे ही शाम ढलती है, पूरा पार्क घने अंधेरे में समा जाता है। इसका खामियाजा बच्चों और बुजुर्गों को उठाना पड़ता है। अंधेरे का फायदा उठाकर पार्क में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, वहीं जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बना रहता है। इसके बावजूद प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सपरिवार टहलने और व्यायाम के लिए आते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

नागरिकों का कहना है कि खराब लाइटिंग और अव्यवस्था की शिकायतें कई बार नगरपालिका कार्यालय में दर्ज कराई गईं, लेकिन हर बार अधिकारियों ने अनदेखी की। लोगों का आरोप है कि नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को हल करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शहीदों के सम्मान और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क की रोशनी व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इधर, सीएमओ की कार्यशैली को लेकर नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश साफ देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि जनहित से जुड़े जरूरी मुद्दों में भी सीएमओ लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। नगर में साफ-सफाई की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, जिससे नागरिकों में असंतोष और बढ़ गया है।

जनता अब ठोस कदमों की राह देख रही है और उम्मीद जता रही है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाकर शहीद पार्क की खोई हुई रौनक वापस लौटाएंगे।


अन्य पोस्ट