बलरामपुर

भारी वाहनों के आवाजाही से ग्रामीण अंचल में बनी सडक़ हो रही है क्षतिग्रस्त
21-Sep-2025 10:19 PM
भारी वाहनों के आवाजाही से ग्रामीण अंचल में बनी सडक़ हो रही है क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 21 सितंबर। बलरामपुर जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के खस्ता हाल सडक़ों के कारण भारी वाहनों का प्रवेश अब ग्रामीण अंचल से होकर गुजरने लगी है भारी वाहनों के आवाजाही से ग्रामीण अंचल में बनाए गए सडक़ अब क्षतिग्रस्त होने लगी है जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने अब भारी वाहनों को गांव में प्रवेश करने से रोकते दिखाई दे रहे हैं।

बलरामपुर जिले में अंबिकापुर से झारखंड को जोडऩे वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 इन दिनों बेहद जर्जर हो चुकी है सडक़ पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सडक़ यह पता लगाना काफी मुश्किल हो जा रहा है। बारिश में सडक़ पर बने गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाएँ हो रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के खस्ताहाल सडक़ के कारण भारी वाहन मुख्य सडक़ को छोडक़र अब ग्रामीण अंचल के सडक़ों से अपने गंतव्य की ओर आना-जाना कर रहे हैं जिससे ग्रामीण अंचल की सडक़ें भी अब खराब हो रही है।ग्रामीण अंचलों में भारी वाहनों में कारण खराब हो रहे सडक़ो को लेकर अब ग्रामीण लामबंद हो रहे हैं।ग्रामीणों ने इन सडक़ों पर भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा रहे हैं जिससे सडक़ सुरक्षित बचा रहे।

बलरामपुर जिले के गोपालपुर गाँव में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 से प्रतापपुर को जोडऩे वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के सडक़ पर गोपालपुर के आसनपारा चौक के पास भारी वाहन को रोककर इस सडक़ पर चलने से मना किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत गांव में बनाए गए सडक़ भारी वाहनों का दबाव नहीं झेल पा रहा है और सडक़े क्षतिग्रस्त हो रही है। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों को इन सडक़ पर चलने नहीं दिया जाएगा। इसके बावजूद भी जो वाहनें इस सडक़ पर आएगी तो उन्हें रोक कर वापस किया जायेगा।


अन्य पोस्ट