बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा जिला कार्यालय बलरामपुर प्रांगण में 21 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि शिविर में नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज एवं दवाओं का वितरण किया जाएगा।
शिविर में अनेक वरिष्ठ व विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अविना, एमडी मेडिसिन डॉ. प्रतीक खरे, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन चतुर्वेदी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रुद्रमणि खेस, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम मित्रा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय कुमार गुप्ता, जनरल सर्जन डॉ. रमेश, कैंसर सर्जन डॉ. विकास अग्रवाल, तथा ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. जे.सी. मेश्राम शामिल होंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
भाजपा ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएँ।


