बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/रामानुजगंज, 20 सितंबर। तातापानी चौकी पुलिस ने मोबाइल दुकान में घुसकर चोरी करने वाले आदतन चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पकड़ा गया आरोपी अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा ग्राम तातापानी है।
ग्राम सारंगपुर निवासी अक्षय कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी ओम मोबाइल दुकान (थनगांव रोड, दामोदरपुर) में 13 सितंबर की रात चोरी हुई। प्रार्थी ने बताया कि 14 सितंबर की सुबह जब दुकान खोली तो शटर टूटा हुआ था और दुकान से दो मोबाइल फोन एवं 500 रुपए नकद गायब थे। बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक चोरी करते हुए नजर आया।
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात का आरोपी तातापानी निवासी अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया।
तातापानी चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 160/ 2025 धारा 305(क), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


