बलरामपुर
बलरामपुर, 19 सितंबर। शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत तालकेश्वरपुर टुकुपाथर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पांगन नदी किनारे बरामद हुआ। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9 बजे ने परिवार के साथ खाना खाया और हमेशा की तरह सोने चली गई थी। देर रात तक सबकुछ सामान्य था, लेकिन सुबह जब परिवारजन उठे तो देखा कि बेटी बिस्तर पर नहीं है। परिजनों ने पहले घर और आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू हुई और करीब 500 मीटर दूर नदी किनारे उसका शव पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डिंडो पुलिस चौकी की टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की सच्चाई सामने लाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।


