बलरामपुर

बलरामपुर के खिलाडिय़ों ने कूड़ो स्पर्धा में जीते 28 पदक
18-Sep-2025 11:13 PM
बलरामपुर के खिलाडिय़ों ने कूड़ो स्पर्धा में जीते 28 पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 18 सितंबर। 22 से 24 अगस्त तक दुर्ग में आयोजित चौथी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता 2025 में बलरामपुर जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 28 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जिलों से लगभग 350 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिनमें बलरामपुर जिले से 40 खिलाडिय़ों ने विभिन्न भार वर्गों में भागीदारी की। इनमें 18 पुरुष और 22 महिला खिलाड़ी शामिल रहे।

प्रतियोगिता में बलरामपुर जिले के खिलाडिय़ों ने 8 स्वर्ण, 7 रजत और 13 कांस्य पदक अपने नाम किए, जबकि 12 खिलाडिय़ों को हार का सामना करना पड़ा। पदक तालिका में इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बलरामपुर टीम ने ऑल ओवर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया।

मैडल विजेताओं में प्रमुख नाम – प्रमुख कोच विकास दोहरे, सुगंती, पूनम धुर्वे, नंदनी, सूर्यदेव सिंह, दीपक कुमार, अमन गुप्ता एवं दिलीप गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं अमृता पैकरा, उर्मिला पैकरा, सुनीता कौशिक, रंजन राम, प्रदीप कुमार, प्रदीप यादव और राहुल ने रजत पदक अपने नाम किए। कांस्य पदक विजेताओं में शांति, मिलो नगेशिया, मीना दास, अभिमा कुजुर, सरोज मरावी, अंजलि, मनिता, सुगनी सिंह, रविशंकर तिर्की, सुभनाथ पैकरा, लल्लू कुमार, जमुना और मुक्तेश कुजुर शामिल रहे।

कूड़ो एसोसिएशन बलरामपुर के अध्यक्ष एवं प्रमुख कोच विकास दोहरे ने बताया कि कूड़ो खेल छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को शासन द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब अक्टूबर माह में गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला स्तर पर खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन की चेयरपर्सन एवं महिला बाल विकास अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजा कौशल, भूपत साहू, नीलिमा सहित सभी पदाधिकारियों ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि निरंतर अभ्यास और मेहनत से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे।


अन्य पोस्ट