बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा निर्देश पर बलरामपुर जिला प्रभारी राहुल जायसवाल की उपस्थिति में बेरोजगारी दिवस मनाया गया।
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड में युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान उन्होंने सडक़ किनारे चाय बनाकर राहगीरों को चाय पिलाई और अपने विरोध का इजहार किया।
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल से पहले हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी युवाओं को नौकरियां नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी विभागों में नियुक्तियां रद्द कर दी हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज यादव,युवा पार्षद राहुल भारती, सुमित सोनी प्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर पंकज जायसवाल, विकास यादव, तेज प्रताप सिंह, आलोक सिंह, पंकज ठाकुर, सतीश मरावी, बरसाती राम, छोटु राम, चतुर्गुण राम, श्याम बिहारी, अभिषेक राऊत, देवलाल राम, सजु राम, लोकनाथ यादव, संतोष मरावी, मोती लाल, मुकेश एक्का, सुखसाय, प्रेम, अशोक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


