बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 16 सितंबर। चौकी गणेशमोड़ थाना बलरामपुर पुलिस ने गांव महाराजगंज में करमा उत्सव से लौट रहे युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी नारायण सिंह ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा उपेंद्र सिंह (26 वर्ष) 15 सितंबर की शाम गांव के नरेंद्र सिंह के साथ करमा देखने गया था। वापसी के दौरान दोनों अमर सिंह के घर के पास पहुंचे, जहां जयप्रकाश से बातचीत कर रहे थे।
इसी बीच रात करीब 9 बजे गांव का रामस्वरूप सिंह (35 वर्ष) वहां पहुंचा और बातचीत कर रहे युवकों से कहा कि यहां शोरगुल क्यों कर रहे हो, यहां से चले जाओ। इस बात पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर रामस्वरूप अपने घर से लोहे का पाइप लेकर आया और उपेंद्र सिंह के सिर पर जानलेवा वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र को जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामस्वरूप को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


