बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर-रामानुजगंज, 16 सितंबर। थाना सनावल पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक जय गोविंद मानिकपुरी ग्राम सुंदरी का निवासी था, जिसे ग्राम का ठेकेदार रामचंद्र मानिकपुरी दो वर्ष पूर्व मजदूरी के लिए झांसी (उ.प्र.) लेकर गया था। मृतक का लगभग 1 लाख रुपये मजदूरी का बकाया था, जिसे मांगने पर ठेकेदार रामचंद्र ने देने से इंकार कर दिया और उसे डांटकर भगा दिया।
इसके बाद 30 जुलाई 2025 को मृतक जब अपने भाई की मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी ग्राम कोंगा के मजदूरों ने उसे रोक लिया और रामचंद्र से मोबाइल पर बात कराई। उस दौरान रामचंद्र ने मजदूरों से कहा कि उनका पैसा जय गोविंद देगा और उसकी मोटरसाइकिल अपने पास रख लो। मजदूरों ने उसकी बाइक छीन ली। पीडि़त ने मोटरसाइकिल वापस मांगने की कोशिश की, परंतु न मिलने और लगातार दबाव एवं प्रताडऩा के चलते मानसिक रूप से टूट गया।
इसी बीच 31 जुलाई को रामचंद्र के पिता रामशरण मानिकपुरी ने मृतक को खुलेआम धमकी दी कि आज जितनी सेवा करना है कर लो, अब तुम्हें मरवा दूंगा। इन लगातार दबावों और प्रताडऩा से तंग आकर मृतक ने 31 जुलाई की रात से 1 अगस्त 2025 की दोपहर के बीच अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मर्ग जांच एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया कि मृतक को ठेकेदार रामचंद्र मानिकपुरी, उसके पिता रामशरण मानिकपुरी और मजदूरों द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया, जिसके कारण उसने आत्महत्या की। इस पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 108, 309(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना उपरांत आरोपियों रामचंद्र मानिकपुरी (32 वर्ष) एवं रामशरण मानिकपुरी (65 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


