बलरामपुर

राजपुर में अब सडक़ों पर घुमंतू मवेशी दिखाई नहीं देंगे
15-Sep-2025 10:43 PM
राजपुर में अब सडक़ों पर घुमंतू मवेशी दिखाई नहीं देंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,15 सितंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर में अब सडक़ों पर घुमंतू मवेशी दिखाई नहीं देंगे। शहरी मार्गों पर लगातार बढ़ रहे हादसों और मौत के बाद रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं वेटनरी विभाग ने संयुक्त रूप से इन मवेशियों को सडक़ों से उठाना शुरू कर दिया है। राजपुर के बासेन में इनके लिए गौशाला बनाया गया है जहां इन्हें रखा जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी भी अब सडक़ों में घूम-घूम कर लोगों को उसके प्रति जागरूक कर रहे हैं।

  जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आवारा और घुमंतू पशु की संख्या काफी ज्यादा है और लगातार इनके कारण न सिर्फ हादसे होते हैं बल्कि इसमें कई बार मवेशियों और राहगीरों को भी मौत हो जाती है। शाम होते ही सडक़ों पर इनकी संख्या इतनी ज्यादा होती है कि आसानी से वाहन निकलना मुश्किल होता है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं वेटनरी विभाग राजपुर ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया है और गौशाला की स्थापना की है। इस गौशाला में एक साथ 200 मवेशियों के रखने की व्यवस्था की गई है जहां उनके चारा पानी की भी व्यवस्था है।

 इस कड़ी में शनिवार को राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान तहसीलदार नरेन्द्र कंवर एवँ जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय लोग तथा रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी ने राजपुर शहर में घूम-घूम कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। जिले में यह पहली संस्था है, जो मवेशियों को सडक़ों से उठाकर अपने गौशाला में रखेगी।

इस फाउंडेशन के संचालक ने कहा कि गौशाला में अगर कोई मवेशी रखा जाता है और फिर कोई पशुपालक वहां पहुंचता है तो पुलिस के आदेश के बाद ही उन्हें मवेशी सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में राजपुर एसडीएम देवेन्द्र प्रधान, नायब तहसीलदार नरेन्द्र कवंर,डॉ. आर.एल.राम, डॉ. पुनीत तिर्की, रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संस्थापक शोभा यादव,सुरेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, नगरपंचायत अध्यक्ष धरम सिंह,पार्षद विश्वास गुप्ता, समाज सेवी सुरेश सोनी  मौजूद रही।


अन्य पोस्ट