बलरामपुर

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
15-Sep-2025 10:43 PM
दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,15 सितंबर। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शनिवार को राजपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने की।

इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में दुर्गा पूजा को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।

गणेश पूजा विसर्जन के दौरान राजपुर में एक 15 वर्षीय बालक के मौत हो जाने के बाद पुरे महकमा में हडक़ंप मचा हुआ है।आज हुए शांति समिति के बैठक में डीजे बजाने को लेकर अहम चर्चा की गई। राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह एवं नायब तहसीलदार नरेन्द्र कंवर ने दुर्गा पूजा पर्व के दौरान एवँ विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए डीजे पर पूर्णत: रोक लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएँगी।

उन्होंने समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जित हो और विसर्जन यात्रा तय मार्ग से ही निकाली जाए,एवं रात्रि होने से पहले विषर्जन किया जाए और आवागमन बाधित न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।विसर्जन के दौरान पंडाल की ऊँचाई को ध्यान में रखते हुए शांति पूर्वक दुर्गा पूजा का विसर्जन किया जाए।बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि विसर्जन के दौरान ऐसी कोई भी गाना नहीं बजाया जाए जिससे किसी के जन भावनाओं को ठेस पहुँचे।

उन्होंने कहा कि रावण दहन के दौरान सावधानी पूर्वक आतिशबाजी हो और पुरी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा करने वाले सभी समितियां अपने अपने वालेंटियर नियुक्त करें ताकि पूजा के दौरान व्यवस्था बनी रहे।अंत में सभी ने संकल्प लिया कि दुर्गा पूजा का पर्व आपसी एकता और सद्भावना के वातावरण में सफलतापूर्वक मनाया जाएगा।

शांति समिति के बैठक में मुन्नालाल चौधरी,सुरेश सोनी,मनोज अग्रवाल, राहुल गुप्ता,राजा सिंह, पंकज गुप्ता,मुकेश कुमार नवकी सरपंच, सावंत त्रिपाठी साथ ही अरुण सोनी,पूरन देवांगन,रंजीत सोनी,राजू जायसवाल सहित राजपुर के गणमान्य नागरिकगण एवं पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट