बलरामपुर

दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से
15-Sep-2025 10:41 PM
दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,15 सितंबर। नगर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जगह-जगह दुर्गा मंडप एवं पंडालों की सजावट की जा रही है। श्रद्धालु माँ दुर्गा की भव्य आराधना के लिए उत्साहपूर्वक जुटे हुए हैं।

वार्ड क्रमांक 01 खोपा महुआ , मध्य बाजार, शास्त्री चौक, नवदुर्गा समिति कोइरी टोला, पावर हाउस रोड सहित नगर के प्रमुख क्षेत्रों में मंडपों की आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है। बाजारों में रौनक आएगी और लोगों की भीड़ खरीददारी में मैं भी तेजी आएगी।

पूजा समितियाँ अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई को लेकर नगर प्रशासन भी सक्रिय है। आगामी दिनों में होने वाले पूजा-पंडाल दर्शन को लेकर पूरे नगर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।


अन्य पोस्ट