बलरामपुर

सिपाही की पत्नी ने की खुदकुशी
14-Sep-2025 10:36 PM
सिपाही की पत्नी ने  की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 14 सितंबर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में पुलिस लाइन स्थित आवासीय कॉलोनी में पदस्थ आरक्षक की पत्नी ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी अनुसार, शनिवार रात आरक्षक संजीव भगत की पत्नी शालेन भगत (33 वर्ष)भोजन के बाद अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर अलग कमरे में सोने चली गईं। बच्ची को सर्दी-खांसी थी, इसलिए बिना पंखा चलाए वह बच्ची के साथ सो रही थीं ताकि पति को तकलीफ न हो। आरक्षक संजीव भगत दूसरे कमरे में सोए थे।

तडक़े लगभग 3.30 बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर संजीव जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शालेन फंदे से लटकी हुई हैं। यह देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि शालेन भगत पिछले कुछ समय से महिलाओं संबंधी बीमारी से परेशान थीं और इलाज के लिए रविवार से छुट्टी भी ली थी। इलाज के लिए उन्हें उसी दिन बाहर जाना था, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट