बलरामपुर

शराब के नशे में दफ्तर पहुंचा कानूनगो, तहसील परिसर में गिरा, अस्पताल भेजा गया
12-Sep-2025 10:36 PM
शराब के नशे में दफ्तर पहुंचा कानूनगो, तहसील परिसर में गिरा, अस्पताल भेजा गया

कलेक्टर ने किया निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,12 सितंबर। शुक्रवार को तहसील कार्यालय में पदस्थ कानूनगो प्रवीण लकड़ा शराब के नशे में कार्यालय पहुंचा, जहां वह लडख़ड़ाते हुए परिसर में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह अक्सर नशे की हालत में दफ्तर आता है, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया। कलेक्टर ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों ने बताया कि प्रवीण लकड़ा दोपहर में बाइक से दफ्तर पहुंचा, लेकिन उतरते समय ही लडख़ड़ाने लगा। जैसे-तैसे वह परिसर में दाखिल हुआ, कुछ कदम चलने के बाद वह ज़मीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर एक कमरे में ले जाया।

तहसीलदार ने लिया संज्ञान, अस्पताल भेजा गया

घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार मनोज पैकरा ने तत्काल उसे पास के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि प्रवीण लकड़ा के विरुद्ध पूर्व में भी शराब पीकर कार्यालय आने की शिकायतें रही हैं।


अन्य पोस्ट