बलरामपुर

नाबालिग को भगाया, आरोपी गिरफ्तार
12-Sep-2025 10:33 PM
नाबालिग को भगाया, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,12 सितंबर। थाना शंकरगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया है, जिसे बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 10 सितम्बर को एक पीडि़ता महिला द्वारा थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग बेटी 4 सितंबर 2025 की सुबह लगभग 5 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला, तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

मामले में थाना शंकरगढ़ ने अपराध क्रमांक 125/2025 के तहत धारा 137(2), 87, 64 भारतीय न्याय संहिता एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

जांच के दौरान साइबर सेल की सहायता से पुलिस को पता चला कि ग्राम डोंगरो, थाना चलगली निवासी पंकज लकड़ा (30 वर्ष) द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपने घर में रखा गया है। सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस टीम तत्काल थाना चलगली पहुंची और वहां की पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर दबिश देकर बालिका को बरामद किया।

महिला अधिकारी द्वारा पीडि़ता से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने उससे शादी कर शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 87, 64 भारतीय न्याय संहिता तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 को भी जोड़ा और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। थाना शंकरगढ़ पुलिस ने बताया कि नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है।


अन्य पोस्ट