बलरामपुर

अजीत यादव को अभाविप नगर मंत्री का दायित्व
11-Sep-2025 9:41 PM
अजीत यादव को अभाविप नगर मंत्री का दायित्व

राजपुर, 11 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बलरामपुर इकाई राजपुर के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई है, जिसमें नगर मंत्री का दायित्व अजीत यादव को सौंपा गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलरामपुर जिले के जिला संयोजक रितिक सिंह उपस्थित रहे। नगर के  कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व सौंपा गया। कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद में उत्साह एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी उठाई।

नव नियुक्त नगर मंत्री अजीत यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लगातार 77 वर्षों से छात्रहित, समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्य करता आ रहा है और हम सभी कार्यकर्ता छात्र, समाज तथा राष्ट्र के लिए कार्य करेंगे।


अन्य पोस्ट