बलरामपुर

जंगल में मिली बुजुर्ग की जली लाश, जांच
08-Sep-2025 9:43 PM
जंगल में मिली बुजुर्ग की जली लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,/राजपुर 8 सितंबर। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत झलेरिया गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के खुटहनपारा निवासी 72 वर्षीय मुद्रिका सोनी के रूप में हुई है।

मुद्रिका सोनी रविवार दोपहर बिना किसी को बताए घर से निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: परिजनों ने राजपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सोमवार सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि मुद्रिका सोनी ने राजपुर की एक दुकान से गेलन, झोला और माचिस खरीदी थी। इसके बाद उन्हें शिवम बस में बलरामपुर की ओर जाते हुए देखा गया।

इसी बीच, पस्ता थाना क्षेत्र के झलेरिया गांव के जंगल में एक जला हुआ शव मिलने की सूचना गांव के सरपंच द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि यह शव मुद्रिका सोनी का है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


अन्य पोस्ट