बलरामपुर

गाय-बछियों की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा खुलासा
06-Sep-2025 10:30 PM
गाय-बछियों की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा खुलासा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 6 सितंबर। थाना त्रिकुंडा अंतर्गत चौकी डिंडो क्षेत्र में गाय-बछिया तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना 5 सितंबर की है, जब बेलसर के सरपंच द्वारा मोबाइल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ पशु तस्कर गाय-बछियों को क्रूरता पूर्वक पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, जिन्हें ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नवल किशोर दुबे ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों को 7 मवेशियों (4 गाय, 3 बछिया) के साथ पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम बाबूलाल रवि  ग्राम कलिकापुर थाना रामचंद्रपुर, मेला नाथ रवि ग्राम मेंढारी थाना बसंतपुर बताया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गाय-बछियों को कैलाशपुर से खरीदकर झारखंड में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे, और इन्हें सरफूला अंसारी ग्राम भीतरी, थाना रामचंद्रपुर को बेचने की योजना थी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 55/25 के तहत पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ)छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी तस्करी की योजना पर समय रहते रोक लगाई जा सकी।


अन्य पोस्ट