बलरामपुर
राजपुर/शंकरगढ़, 31 अगस्त। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगवां नाले के पास शनिवार की आधी रात सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक व एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शनिवार-रविवार के दरमियानी रात की है जहाँ युवक व किशोरी स्पोर्ट बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे माइलस्टोन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और बाइक से उछलकर युवक व युवती करीब 50 मीटर दूर खेत में जा गिरे। इस घटना में सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।
इस घटना में बलरामपुर निवासी देवराज 21 वर्ष की स्पोर्ट्स बाइक में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राटोली निवासी नाबालिग लडक़ी बिंदू टोप्पो 16 वर्ष सवार थी। शनिवार की देर रात दोनों अंबिकापुर से हर्राटोली लौट रहे थे। साथ में दूसरी बाइक पर एक अन्य युवक व युवती भी सवार थे। रात करीब 2 बजे राजपुर-शंकरगढ़ मार्ग पर ग्राम सरगवां नाले के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सडक़ किनारे स्थित माइलस्टोन से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक 2 टुकड़ों में बंट गया। वहीं देवराज व बिंदू हवा में उछलकर माइलस्टोन से करीब 50 मीटर दूर खेत में जा गिरे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे से एक दूसरी बाइक पर आ रहे युवक और युवती जैसे ही वे घटना स्थल पर पहुँचे, युवक ने युवती को छोडक़र बाइक लेकर वहाँ से भाग गया जिसके बाद युवती की पहचान पर पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त की है।


