बलरामपुर
रामानुजगंज, 31 अगस्त। रामानुजगंज की सीमा से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ग्राम पुरानडीह में 24 घंटे का अखंड संकीर्तन नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा आयोजित किया गया। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
29 अगस्त को प्रारंभ श्री श्री अखंड संकीर्तन यज्ञ का समापन 30 अगस्त को हुआ, वहीं शनिवार के देर शाम तक भक्ति संगीत का कार्यक्रम चलता रहा।
ज्ञात हो कि रमन अग्रवाल के द्वारा सागर मोती फाउंडेशन के तत्वावधान में विगत 20 वर्षों से श्री श्री अखंड संकीर्तन यज्ञ का आयोजन कराया जाता है। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारी की जाती है।
नगर पुरोहित नंदकुमार पांडे के नेतृत्व में नौ ब्राह्मणों की टीम के द्वारा अखंड संकीर्तन यज्ञ का अनुष्ठान संपन्न कराया गया। शुक्रवार को प्रारंभ अखंड संकीर्तन का समापन शनिवार को हुआ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए। स्थानीय कलाकारों के भक्ति संगीत में भाव विभोर रहे लोग श्री श्री अखंड संकीर्तन के पश्चात दोपहर से देर शाम तक क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक संतोष पांडे,उमाशंकर व्यास के साथ महेश अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल सहित भक्ति संगीत की प्रस्तुति ने देर शाम तक झुमने के लिए मजबूर कर दिया।


