बलरामपुर
‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का रविवार से प्रथम प्रसारण
30-Aug-2025 8:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलरामपुर, 30 अगस्त। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की नवीन पहल ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम प्रति माह के अंतिम रविवार को आकाशवाणी के समस्त केन्द्रों से प्रसारित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का प्रथम एपिसोड का प्रसारण 31 अगस्त रविवार दोपहर 12:15 से किया जाएगा।
जिले में भी कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम प्रसारण क्लस्टर स्तर पर किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री कटारा ने सम्बंधित अधिकारियों कार्यक्रम के प्रसारण के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


