बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 अगस्त। शुक्रवार की सुबह बलरामपुर जिले में एक मादा भालू ने 60 साल के बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया। सिर और पैर में गंभीर चोटें आई है। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना ग्राम पस्ता की है।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग चरण नाग जैसे ही अपने घर से बाहर निकले, भालू और शावकों ने उन पर हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक उनके बीच संघर्ष हुआ। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, तो भालू भाग निकला।इसके बाद घायल को तत्काल निजी वाहन से जिला चिकित्सालय बलरामपुर पहुंचाया एवं इलाज किया गया, परंतु गंभीर चोट होने के कारण अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।


