बलरामपुर

टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नत प्राचार्यों का किया सम्मान
27-Aug-2025 9:01 PM
टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नत प्राचार्यों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात

रामानुजगंज, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के डीपीई रायपुर द्वारा व्याख्याता को प्राचार्य के पद पर प्रमोशन किया गया है, जिसके अंतर्गत विकासखंड रामचंद्रपुर से एल बी सवर्ग के चार व्याख्याता अजय गुप्ता,सुनील ठाकुर,आनंद पाठक एवं अगाथा टोप्पो व्याख्याता एल बी से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति हुए हैं।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक रामचंद्रपुर के ब्लॉक अध्यक्ष  राजेश्वर कुशवाहा जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पदोन्नति प्राप्त प्राचार्यों का फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उनका सम्मान किया। इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने कहा कि 20 वर्षों के अथक प्रयास से शिक्षाकर्मी का कलंक जुलाई 2018 से समाप्त हुआ, संगठन के प्रयास से आज हमारे संघर्ष के साथी रहे भाई सुनील, आनंद, अजय अगाथा मेडम को प्राचार्य बनने का अवसर मिला, इन्हें संगठन की ओर से आज सम्मानित कर मुझे बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं।

पदोन्नति प्राप्त प्राचार्यों ने यह बताया कि शिक्षाकर्मी से प्राचार्य बनने तक का सफर कितना संघर्षपूर्ण रहा है। तब जाकर यह असंभव सा लक्ष्य संभव हो पाया है द्य कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रामचंद्रपुर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन  के ब्लॉक सचिव रमन गुप्ता के द्वारा किया गया । इस सम्मान समारोह में प्रमोद मेहता ,रमेश मिश्रा, मंटू ठाकुर ,अरुण बर्मन, सुशील तिवारी, नृपेन मंडल ,मनीष सिंह माया श्रीवास्तव ,शोभा गुप्ता ,मंजू मेहता, बेनेडिक्टा खाखा, एकता मंडावी ,साधना कोर्राम, सुधीर ठाकुर, पालेश्वर देवांगन ,अनिल साहू , बालेश्वर यादव, बोलतस मिंज ,पंकज पटेल ,राजीव कुशवाहा, चंद्रमन सिंह ,विवेक यादव ,रामविचार सिंह, बसंत टोप्पो, ललित यादव ,शिशिर भगत सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह के पश्चात समस्त शिक्षक साथी ब्लॉक अध्यक्ष  राजेश्वर कुशवाहा जी के नेतृत्व में एल बी संवर्ग के विभिन्न मांगों के समर्थन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्रपुर के कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई। संगठन ने एल बी सवर्ग की सर्विस बुक का संधारण ।

सेवा पुस्तिका में आहरण एवं समवितरण अधिकारी का हस्ताक्षर।जीपीएफ पासबुक का संधारण।एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लंबित ऐरियस राशि की गणना कर उसका भुगतान।एल बी संवर्ग शिक्षकों के अप्रैल 2022 के पूर्व कटौती किए गए सीपीएस की राशि संबंधितों के खाते में जमा करना। उपरोक्त  समस्याओं का निराकरण न करने पर बी ई ओ कार्यालय का घेराव करने की बात कही गई द्य इस ज्ञापन कार्यक्रम में सैकड़ो शिक्षक साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट