बलरामपुर

ट्रेलर गहरी खाई में गिरी, चालक-परिचालक घायल
27-Aug-2025 9:00 PM
ट्रेलर गहरी खाई में गिरी, चालक-परिचालक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 27 अगस्त। वाड्रफनगर रोड में महावीरगंज के यादव पारा में जापाल नाला पुलिया के पास आज सुबह 4 बजे एक ट्रेलर वाहन  गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए।

घटना उस समय हुई जब टेलर औरंगाबाद से क्लिंकर खाली करके भैयाथान की ओर जा रहा था। लोक निर्माण विभाग ने सडक़ के गड्ढे को भरने के लिए डस्ट डाला था। लेकिन उसे समतल नहीं किया गया था। सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण साइड लेते समय टेलर खाई में गिर गया।

घायल ड्राइवर की पहचान फखरे अंसारी (40) के रूप में हुई है। वह ग्राम गिधा, पोस्ट गढ़वा का निवासी है। उसका सहयोगी मनीर अंसारी ग्राम गुरडी, थाना गढ़वा का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने शीशा तोडक़र दोनों को बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस से रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है


अन्य पोस्ट