बलरामपुर
भैरोपुर शंकरगढ़ की टीम बनी विजेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 26 अगस्त। रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संत गहिरा गुरु स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बलरामपुर जिले के ग्राम बासेन में किया था जिसमें खिलाडिय़ों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल प्रति खिलाडिय़ों का काफी उत्साह दिखाई दिया,जिसका समापन समारोह सोमवार को हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज शामिल रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से सहयोग की भावना का विकास होता है, खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप सुदृढ़ होते हैं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन होने से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मंच मिलता है। उन्होंने युवा खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर नाम रौशन करने की सीख दी।
रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शोभा यादव ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है और खिलाडिय़ों को ईमानदारी व मेहनत के साथ खेलना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने के लिए सही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया
खेल समापन के दौरान रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमे कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने प्रथम विजेता टीम भैरोपुर (शंकरगढ़) को 51 हजार एवं कप तथा द्वितीय उपविजेता टीम दाहीडांड (बलरामपुर ) को 31 हजार एव कप देकर सम्मानित किया गया। रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शोभा यादव के द्वारा खेल के विजेता उपविजेता के अलावा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवनाथ यादव (भाजपा प्रदेश मंत्री ) शशिकला भगत (भाजपा जिला उपाध्यक्ष ) भानु प्रकाश दीक्षित (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ) अनिल दुबे ( पूर्व मंडल अध्यक्ष ) जगवंशी यादव ( मंडल अध्यक्ष ) एवँ स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे थे।


