बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,23 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर हालत के कारण आज ऑटो गड्ढे में घुसकर पलट गई। हादसे में ऑटो सवार तीनों व्यक्ति सभी सुरक्षित बच गए।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की स्थिति बेहद ही जर्जर स्थिति में हो गई है। सडक़ पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सडक़ यह पता लगाना बहुत मुश्किल है। बारिश में य़ह गड्ढे और भी खतरनाक हो जा रही है, बारिश के कारण वाहन चालकों को सडक़ पर बने गड्ढे का अंदाजा नहीं लगने के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
आज ऐसा ही स्थिति राजपुर पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने बने गड्ढों पर देखने को मिली, जहां पर एक ई रिक्शा ऑटो राजपुर बस स्टैंड की तरफ से खाद लोड कर सरगुजा पेट्रोल पंप के तरफ जा रही थी। तभी पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने बने गड्ढों पर पानी भर जाने के कारण वाहन चालक सडक़ पर बने गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाया।
वाहन चालक ने जैसे ही अपने वाहन को गड्ढों से पार करने की कोशिश की, तभी वाहन पलट गई। हालांकि इस घटना में ऑटो वाहन में सवार तीन सुरक्षित बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो को उठाया गया।


