बलरामपुर

सांप के काटने से ग्रामीण की मौत
21-Aug-2025 10:18 PM
सांप के काटने से ग्रामीण की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 21 अगस्त। आज सुबह शौच के लिए खेत तरफ  गए  ग्रामीण  की जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

 थाना रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम औरंगा निवासी राजनाथ पंडो सुबह-सुबह 4 बजे शौच के लिए खेत तरफ गया था,उसी दौरान उसे अज्ञात जहरीला सांप काट लिया। तत्काल वह अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया जिसके बाद उसे  रामचन्द्रपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, परंतु इन्हें वहां से जवाब दे दिया गया कि अभी कोई नहीं है इलाज नहीं हो सकता बाहर ले जाएं।

 इसके बाद परिजनों के द्वारा वाहन व्यवस्था करके रामानुजगंज अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन यहां इलाज शुरू ही किया गया था परंतु बहुत देर हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हॉस्पिटल में हो गई।

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट