बलरामपुर

विवाहिता से रेप, आरोपी गिरफ्तार
19-May-2024 3:52 PM
विवाहिता से रेप,  आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर,19 मई। चौकी डवरा थाना पस्ता अंतर्गत एक विवाहित से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 मई को उसका पति गोदी कोडऩे गया हुआ था,जहां पीडि़ता अपने बच्चे के साथ खाना पहुंचाने गई थी, शाम को सभी अपने घर आ रहे थे,जहां पूर्व से परिचित आरोपी मनीष की मां ने आरोपी से बोला कि ये लोग पैदल जा रहे हैं, इन्हें घर छोड़ दो, तब मनीष तीनों को बैठाकर घर ले जाने लगा। रास्ते में सभी गाड़ी से गिर गये थे, तब पीडि़ता ने आरोपी से बोला कि पति और बच्चे को छोड़ दो मंै पैदल चली जाऊंगी, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी मनीष एक्का पीडि़ता के पति और बच्चे को छोडक़र पुन: पीडि़ता के पास आया और रोड किनारे में मोटर सायकल खड़ाकर पीडि़ता को जबरन खींचते हुये बरकोना के पास गढ्डे की तरफ ले जाने लगा। पीडि़ता मना की तो उसे थप्पड़ से मारा और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया और भाग गया। किसी तरह पीडि़ता अपने घर गई तथा पति, सास, भाई को घटना की सारी बातें बताई है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनीष एक्का की तलाश कर हिरासत में लिया गया। उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट