बलरामपुर
कन्हर एनीकेट किनारे से बाइक चोरी
03-Apr-2024 8:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 अप्रैल। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वार्ड क्रमांक 09 में कन्हर नदी एनीकेट के किनारे आमंत्रण धर्मशाला के पास बाइक चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
ग्राम कमलपुर के प्रताप मिश्रा मछली बिक्री के काम से कन्हर के पार झारखंड के गोदरमाना बाजार गया हुआ था,जब वापस लौटा तो उसका अपाचे बाइक क्रमांक सीजी 15 डीआर 5543 गायब था। पीडि़त ने रामानुजगंज थाना में लिखित में मामले की शिकायत दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


