बलरामपुर
चैतीछठ महापर्व का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 मार्च। उदीयमान भगवान सूर्य को अघ्र्य देकर चार दिनों तक चलने वाले इस चैती छठ महापर्व का समापन हो गया। मंगलवार की सुबह से ही व्रती छठ घाट पर पहुंचने लगी। उगते सूर्य की उपासना के बाद छठ व्रती पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा।
छठ महापर्व को लेकर शहर भक्ति के माहौल में डूबा रहा। शहर में चारों ओर छठ मैया के गीतों की धुन सुनाई देती रही। स्थानीय कन्हर नदी के तट पर मनोरम दृश्य देखने को मिला। व्रतियों ने उगते सूर्य को अघ्र्य दिया, और परिवार की सुख-समृद्धि -खुशहाली की कामना की।
रामानुजगंज में पारंपरिक रूप से चैती छठ मनाया गया। कन्हर नदी छठ घाट पर बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा देखने पहुंचे। व्रतियों ने सोमवार शाम को डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया और परिवार के बेहतर स्वास्थ्य समृद्धि की कामना की गई। निर्जला व्रत रखने के बावजूद भी छठ व्रतियों में इस महापर्व को लेकर उत्साह दिखाई दिया।
प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं के बीच मची होड़
महापर्व की समापन के बाद घाट पर प्रसाद के लिए होड़ लग गई। व्रतियों के द्वारा श्रद्धालुओं को ठेकुआ प्रसाद बांटा गया। प्रमुख स्थलों चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था, साथ ही नगर पंचायत के द्वारा सभी घाटों पर साफ सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था किया गया था।


