बलरामपुर
राखी राही का निधन
23-Mar-2023 7:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजपुर, 23 मार्च। राखी राही (14) का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे राजपुर में पदस्थ वनपाल राम प्रताप राही की छोटी बेटी थीं। वे 4 वर्षों से बोन कैंसर से लड़ रही थी। राखी का इलाज रायपुर के कई अस्पतालों में चल रहा था। उनके निधन पर वन विभाग राजपुर ने शोक जताया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


