बलरामपुर

राखी राही का निधन
23-Mar-2023 7:37 PM
 राखी राही का निधन

राजपुर, 23 मार्च। राखी राही (14) का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे राजपुर में पदस्थ वनपाल राम प्रताप राही की छोटी बेटी थीं। वे  4 वर्षों से बोन कैंसर से लड़ रही थी। राखी का इलाज रायपुर के कई अस्पतालों में चल रहा था। उनके निधन पर वन विभाग राजपुर ने शोक जताया है।


अन्य पोस्ट