बलरामपुर

सीआरपीएफ जवानों को ब्रम्हाकुमारी बहनों ने बांधा रक्षासूत्र
25-Aug-2021 8:22 PM
सीआरपीएफ जवानों को ब्रम्हाकुमारी बहनों ने बांधा रक्षासूत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 25 अगस्त। नक्सल विरोधी अभियान के लिए जिला बलरामपुर के सामरी में 81वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कंपनी तैनात हैं। विगत दिनों रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर कंपनी के सभी जवानों ने ब्रम्हाकुमारी बहनों से रक्षासूत्र बंधवा कर रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर बहन अनुपमा ने सभी जवानों से अवगुण त्यागने का संकल्प दिलवाया।

सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट राम निवास के साथ कंपनी के सभी जवानों सहित अधीनस्थ अधिकारियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।

 ज्ञात हो कि कमांडेंट संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व एवं प्रभारी के मार्गदर्शन में बी कंपनी नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के बहुत से कार्य समय - समय पर करती रहती हैं। कोरोना महामारी के दौर में भी कंपनी द्वारा जरूरतमंदों को कई बार मुफ्त में राशन का वितरण किया गया है। वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण हेतु जगह-जगह पौधे लगाकर एवं ग्रामीणों को जागरूक कर अपना योगदान दिया है। जवानों के अनुसार जनहित में उनका कार्य सदैव चलता रहेगा।


अन्य पोस्ट