बलरामपुर

उदय मुदलियार की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणास्पद-राजेंद्र
31-Jul-2021 7:59 PM
 उदय मुदलियार की शहादत हम  सभी के लिए प्रेरणास्पद-राजेंद्र

  कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 31 जुलाई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय में उदय मुदलियार की जयंती जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की उपस्थिति में मनाई गई। इस दौरान उदय मुदलियार द्वारा प्रदेश कांग्रेस संगठन में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि उदय मुदलियार के कार्यों से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए, कांग्रेस के प्रति वे सदैव निष्ठावान रहे और कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान उनकी शहादत हम सबों के लिए प्रेरणास्पद है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि स्वर्गीय उदय मुदलियार प्रदेश कांग्रेस संगठन में प्रदेश सचिव के पद पर थे, वे विधायक भी रह चुके थे और कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उनकी जयंती पर नमन करते हुए हम सभी कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि झीरम घाटी में शहीद कांग्रेस नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं होगी।

 उदय मुदलियार की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय, जितेंद्र गुप्ता, खोरेन खलखो, सुरेश सोनी,पूरनचंद जायसवाल,राम बिहारी यादव,राम नारायण जायसवाल,विकास अंबस्ट, नीरज तिवारी, राहुल भारती, रवि सोनी व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट