बलौदा बाजार

आधे घंटे की बारिश, गर्मी से राहत, पर व्यवस्था की खुली पोल
04-Jul-2021 6:08 PM
आधे घंटे की बारिश, गर्मी से राहत, पर व्यवस्था की खुली पोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 जुलाई।
शनिवार को दोपहर बाद अचानक हुई आधे घंटे की बारिश ने शहर की गर्मी को शांत कर दिया। इस हल्की सी बारिश ने नगर के अनेक हिस्सों को जल मग्न कर दिया। 

शासकीय हास्पिटल से मंडी पहुंच मार्ग में जगह-जगह जलभराव होने से लोग हलाकान हुए खासकर कुर्मी बोर्डिंग छात्रावास के पास मंडी की सडक़ में पानी भर जाने से पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी तकलीफों से जूझना पड़ रहा है। सडक़ के गड्ढों में पानी भर जाने से यह एहसास नहीं होता कि कहां पर गड्ढा है और कहां पर सडक़ बची हुई है। 

इस जलमग्न सडक़ में अनेक सायकल सवार दुर्घटना के शिकार भी हुए है। इसी तरह हटरी बाजार, कल्याण सागर मार्ग तथा बस स्टैंड में जलभराव व कीचड़ के कारण लोग परेशान रहे। अचानक हुई इस बारिश से पुराने रेल्वे अंडरब्रिज में असहनीय बदबू शुरू हो गई है, क्योंकि यहां पर पहले से ही कचरा का अंबार लगा हुआ है ज्यादातर यहां पर सड़े गले सब्जी फल एवं मुर्गा मटन के अवशेष को फेंके जाने से वातावरण प्रदूषित रहता है। कुल मिलाकर हल्की बारिश से भी शहर की सडक़ व्यवस्था व सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है।


अन्य पोस्ट