बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 4 जुलाई। वनांंंचल क्षेत्र के गांव आमगांव में लगाए शिविर में वैक्सीन नहीं होने से कई ग्रामीण बिना टीका लगाए बैरंग लौटे।
ग्राम पंचायत आमगांव में सरपंच अनिरुध्द कुमार दीवान, सचिव सोहद्रा साहू, पंच प्रतिनिधि भागवत प्रसाद दीवान शिक्षक रामस्वरूप दीवान, हरिराम पटेल, बेदराम नेताम, बघेल सर, आगंनबाडी कार्यकर्ता, मितानिनों और युवा समिति से रेशम लाल दीवान, देवानंद दीवान, पोखराज दीवान, रविशंकर दीवान, धनंजय, गणेश दीवान, सी.एम.दीवान एवं अन्य साथियों के अथक प्रयास से लोगों में कोरोना टीका के प्रति उत्सुकता दिखाई दी जिसमें स्वास्थ्य विभाग को 100 डोज के लिए सूचित किया गया था, लेकिन वे लोग केवल 20 डोज ही लेकर आये थे। वैक्सीन खत्म होने के पश्चात 30 डोज उप स्वास्थ्य केन्द्र बारनयापारा से मंगाया गया और कुल 50 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया उसके बाद बहुत से लोगों को केन्द्र से बिना वैक्सीन लगाये वापस होना पड़ा।