बलौदा बाजार
बिजराडीह में सूखा राशन वितरित
04-Jul-2021 5:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 4 जुलाई। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बिजराडीह शनिवार को जय महामाया स्व सहायता समूह की दुलारा बाई यदू, सुनीता धु्रव द्वारा 40 दिन का सूखा राशन वितरित किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान पाठक महेश कुमार शर्मा, जीतराम वर्मा, शिक्षक राजेश साहू, रामदास डहरिया, मोहितदास मानिकपुरी, रजेश्वरी ठाकुर, मीना बंजारे, अनिरुद्ध लहरे एवं परसराम यदु उपस्थित थे। इस दौरान 291 बच्चों को योजना का लाभ मिला। इस अवसर पर संकुल समन्वयक राजेश शर्मा एवं संकुल प्राचार्य धीरेंद्र सिसोदिया भी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे